घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव 347 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगे हो गए। वहीं चांदी के रेट भी 606 रुपये प्रति किलोग्राम तक तेज हो गए। सराफा बाजार में यह तेजी सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से आई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 347 रुपये उछल कर 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से सोने के भाव में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 48,411 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,854 डाॅलर प्रति औंसचांदी के रेट भी घरेलू सराफा बाजार में बुधवार को 606 रुपये उछल कर 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी के साथ सोने के भाव 1,854 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 25.28 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए।बड़े राहत पैकेज के ऐलान की वजह से सोने में तेजी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। उनका कहना था कि सोने के भाव में यह तेजी नामित यूएस ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बड़े राहत पैकेज का ऐलान की प्रतिक्रिया में आई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh