ग्‍लोबल रुझानों और लोकल बाजार में आभूषण विक्रेताओं की खरीद से सोने की चमक एक बार फिर लौटी है। 120 रुपये चढ़कर सोने की कीमत 31470 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। सिक्‍का निर्माताओं और उद्योगों की खरीद से चांदी भी 150 रुपये मजबूत हुई है। चांदी की कीमत बढ़कर 39200 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है।


डॉलर की कमजोरी से सोने को फायदानई दिल्ली (प्रेट्र)। बाजार के जानकारों का कहना है कि दुनिया भर में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से सोने की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इससे सोने को मजबूती मिली। घरेलू हाजिर बाजार में लोकल आभूषण निर्माताओं की खरीद से सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। सोने की कीमतों में 0.54 फीसदी का उछाल देखने को मिला। न्यू यॉर्क में एक दिन पहले कारोबार के दौरान सोने की कीमत बढ़कर 1,333.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पहुंच गई।नई दिल्ली में सोना 120 रुपये ऊंचा


देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने की कीमतों में 120 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। 99.9 प्रतिशत टंच सोने की कीमत बढ़कर 31,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 प्रतिशत टंच सोने की कीमत बढ़कर 31,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। एक दिन पहले कारोबार के दौरान रुपये में 200 रुपये गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि सीमित सौदों के दौरान गिन्नी का कारोबार बिना बदलाव के सपाट 24,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुआ।चांदी भी चमकी, 150 रुपये चढ़ी कीमत

सोने के साथ चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली और चांदी के भाव 150 रुपये प्रति किलो चढ़कर बंद हुए। कारोबार के दौरान चांदी की कीमत 150 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलो बंद हुए वहीं साप्ताहिक डिलीवरी पर आधारित चांदी का कारोबार 15 रुपये बढ़कर हुआ। इस कारोबार में चांदी के भाव 38,235 रुपये प्रति किलो दर्ज हुए। बाजार में मांग बनी रहने के कारण चांदी के सिक्कों की कीमतों में बढ़त जारी रही और भाव 74,000 रुपये प्रति 100 सिक्कों से उछल कर 75,000 रुपये प्रति 100 सिक्के पर पहुंच गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh