अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और रुपये की कमजोरी से घरेलू बाजार में सेाने के भाव में उछाल आया। कारोबार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में इनवेस्टर्स सुरक्षित निवेश के कारण सोने में निवेश जारी रखें जिससे इसके भाव में अभी तेजी बनी रहेगी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव 723 रुपये उछल कर 49,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में यह उछाल अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजारों में तेजी के कारण आई। एक दिन पहले मंगलवार को कारोबारी सत्र में सोने के भाव 49,175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी की वजह से दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 723 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गए। पटेल ने कहा कि सोने में आई तेजी की एक अन्य वजह अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी भी रही।अभी बढ़ते रहेंगे सोने के भाव
बुधवार को रुपया 9 पैसे कमजोर रहा। इसकी कीमत एक अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 75.02 रुपये तक आ गया। हालांकि चांदी के भाव 104 रुपये रुपये फिसल कर 50,416 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 50,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी के बाद सोने के भाव 1,800 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी 18.36 डाॅलर प्रति औंस पर रही। तपन पटेल ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के साथ सोने के भाव में भी तेजी रहेगी। अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर इनवेस्टर्स चिंता में हैं और वे सुरक्षित निवेश की ओर अपने धन को डाइवर्ट कर रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh