घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से रुपया कमजोर रहा। इससे सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आ गया। सोना 730 रुपये और चांदी 1520 रुपये महंगा हो गया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव 730 रुपये उछल कर 53,691 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये में कमजोरी की वजह से घरेलू सराफा बाजार में यह तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 52,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खत्म हुआ। राजधानी में चांदी के भाव 1,520 रुपये उछल कर 70,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एक दिन पहले चांदी के भाव 68,980 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थे।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,951 डाॅलर प्रति औंस
अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 6 पैसे कमजोर रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.90 रुपये रही। रुपये में कमजोरी की वजह घरेलू शेयर बाजार में गिरावट को बताया जा रहा है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव में हल्की गिरावट रही। एक औंस सोने की कीमत 1,951 डाॅलर रही। चांदी के भाव 26.91 डाॅलर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को सोने के भाव में काफी उतार-चढ़ाव रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh