Agra: लास्ट मंथ से गोल्ड के गिरते और उतरते भाव ने गोल्ड लोन कंपनियों को बैकफुट पर ला दिया है. एक्सपर्ट की माने तो गोल्ड के 30 से 27 हजार तक पहुंचने पर गोल्ड लोन कंपनीज सकते में आ गई हैं. कंपनीज जिस एमाउंट के आधार पर लोन दे रही थीं वो लोन एमाउंट के पेरलल हो गए हैं. ऐसे में कंपनीज अपने आप को घाटा में पहुंचता देख रही हैं. इसके चलते कंपनीज फिर से मुनाफे में आने के लिए लाने के लिए कस्टमर्स से 10 से 20 परसेंट एमाउंट इमीडिएट जमा करने की डिमांड कर रही हैं. एमाउंट जमा करने के लिए कंपनीज कस्टमर्स को पांच से सात दिन का टाइम दे रही हैं. रिस्पांस नहीं देने पर नोटिस और ज्वेलरी ऑक्शन की बात कही जा रही है.

Customers पर मार
गोल्ड के दाम कम क्या हुए कि गोल्ड लोन कंपनीज ने घाटे से उबरने के लिए कस्टमर्स को ही सॉफ्ट टारगेट बना लिया। मार्केट एक्सपर्ट सुधीर गोयल का कहना है कि गोल्ड लोन कंपनीज गोल्ड की क्वांटिटी के 70 परसेंंट पर पैसा देती हैं। लास्ट मंथ से पहले कंपनीज ने जो 70 परसेंट के आधार पर लोन दिए था वह एमाउंट गोल्ड रेट कम होने पर पेरलल हो गया है। ऐसे में कंपनीज कस्टमर्स से एमाउंट लेकर अपने नुकसान की भरपाई करने में लगी हुई हैं।
हफ्ते भर का Notice
सिटी में दर्जनभर प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर की कंपनीज गोल्ड लोन-देने का काम कर रही हैं। उनमें से प्राइवेट कंपनी ने अपने-अपने कस्टमर्स को लास्ट वीक से मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। मैसेज में कंपनीज कस्टमर का लोन नंबर और डिपोजिट करने वाला एमाउंट भेज रही हैं। इस एमाउंट को डिपोजिट कराने के लिए कस्टमर को पांच से सात दिन का टाइम दिया जा रहा है.     
तो होगा Auction
एक गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर कोई कस्टमर दिए गए टाइम पीरियड में एमाउंट नहीं जमा करता है तो सबसे पहले उसे नोटिस दिया जाता है। अगर इसके बाद भी कोई रिप्लाई नहीं आता है तो उसकी ज्वैलरी ऑक्शन में डाल दी जाएगी।
Application पर नॉम्स
मुत्थूट फाइनेंस के सेल्स पर्सन संजीव ने बताया कि लोन एप्लीकेशन फॉर्म पर कंपनी ने पहले ही लिख रखा है कि कंपनी टाइम पीरियड से पहले भी लोन एमाउंट वापस देने के लिए नोटिस भेज सकती है। वैसे लोन की टाइम लिमिट वन ईयर होती है। इसके बाद कस्टमर पर नोटिस और ऑक्शन की कार्रवाई की जाती है.    
1500 रुपए प्रति ग्राम का भाव
सिटी में गोल्ड लोन देने वाली कंपनीज की भरमार है जो सोने के बदले एक से लेकर 1.99 परसेंंट के ब्याज पर पैसा देती हैं। यदि कोई कम इंट्रेस्ट देने का इच्छुक है तो गोल्ड लोन कंपनीज उसे 1,500 से 1,600 रुपए प्रति ग्राम सोने के एवज में दे देती हैं। अधिकतम पैसा लेने की स्थिति में ब्याज बढ़ा दी जाती है और प्रति ग्राम सोने के एवज में 1,800 से 2,000 रुपए तक मिल जाते हैं।
Per day लेते हैं 50 से 60 लोग loan
सिटी में प्राइवेट कंपनीज की बात की जाए तो उनकी संख्या 10 दस है। उसमें पर डे एक कंपनी में पांच से छह लोग लोन लेकर जाते हैं। इस हिसाब से 50 से 60 लोग डेली कंपनीज से ज्वैलरी पर लोन लेकर जाते हैं। ऐसे में महीनेभर में 1,500 से 2,000 लोग लोन ले रहे हैं।

Report By- Neeraj Sharma  (sharma.neeraj@inext.co.in)

 

Posted By: Inextlive