अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव स्थित रहे वहीं रुपये की मजबूती की वजह से घरेलू बाजार में सोने के भाव में 26 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिली।


नई दिल्ली (पीटीआई)। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 26 रुपये कमजोर होकर 49,245 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एक दिन पहले कारोबार के दौरान सोने के भाव 49,271 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के भाव में भी स्थिरता रही। इसके भाव 49,461 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए। एक दिन पहले इसके भाव 49,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव स्थिर
एचडीएफसी बैंक के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 26 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज हुई। इसकी वजह अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में 7 पैसे की मजबूती रही। सोमवार को एक अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये की कीमत 75.58 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव स्थिर रहे। सोना के भाव 1,769.67 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 17.81 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh