घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव गिर गए। हालांकि चांदी के रेट में तेजी दर्ज की गई। ग्लोबल तेजी के बावजूद रुपये की मजबूती के कारण घरेलू बाजार में सोना सस्ता हो गया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के भाव में यह कमजोरी डाॅलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।67,673 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची चांदी कीमतहालांकि घरेलू सराफा बाजार में चांदी के रेट 205 उछल कर 67,673 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंचे। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 67,468 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊंचे भाव पर खत्म हुआ था। बुधवार को अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.33 रुपये रही।निवेशकों अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर भरोसा नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव मामूली रूप से तेजी के साथ 1,879 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट 26.22 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डाॅलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण सोने के भाव तेज बने हुए हैं। बाजार में अब भी अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर भरोसा कायम नहीं हुआ है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh