दिल्ली में सोना मामूली रूप से सस्ता हो गया। वहीं दूसरी ओर चांदी के रेट में 101 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक रुपये में मजबूती की वजह से सोने का भाव मंदा रहा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव बुधवार को 13 रुपये मामूली रूप से फिसल कर 50,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख और रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू सराफा में भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 50,948 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,857 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में बुधवार को चांदी का सौदा 101 रुपये उछल कर 61,567 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 61,466 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव फिसल कर 1,857 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट मामूली रूप से फिसल कर 21.91 डाॅलर प्रति औंस रह गया।


डाॅलर की मजबूती से सोना कमजोरएचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि न्यूयाॅर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज कोमेक्स के हाजिर बाजार में बुधवार को सोना 0.44 प्रतिशत नीचे भाव पर किया गया। यूएस फेड की मीटिंग से पहले निवेशकों की सतर्कता और डाॅलर की मजबूती की वजह से सोने का सौदा कमजोर भाव पर किया गया।

एफआईआई ने बेचे 2,393.45 करोड़ के शेयरएक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,393.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल शेयर बाजार की नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी हुई हैं, जिसमें ब्याज दरों को लेकर निर्णय होना है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh