दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ने से सोने में तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 57 रुपये तेजी के साथ बंद हुए जबकि चांदी के रेट 185 रुपये प्रति किलोग्राम फिसल गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव 57 रुपये मामूली रूप से उछल कर 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,874 डाॅलर प्रति औंसचांदी के भाव 185 रुपये फिसल कर 61,351 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 61,536 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ 1,874 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट 24.22 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने रहे।कनाडा में लाॅकडाउन से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। दुनिया भर में नोवल कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर इनवेस्टर्स का भरोसा हिला हुआ है। कनाडा और दुनिया के अन्य हिस्सों से लाॅकडाउन लगने से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता है। इस वजह से सोने के भाव अभी और बढ़ सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh