अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू सराफा बाजार मंदा रहा। सोने के भाव 1049 रुपये प्रति 10 फिसल गए वहीं चांदी के रेट 1588 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव 1,049 रुपये फिसल कर 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख और रुपये की मजबूती की वजह से सोने के भाव भाव में मंदी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,830 डाॅलर प्रति औंस


चांदी के भाव 1,588 रुपये टूट कर 59,301 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के रेट 60,889 रुपये प्रति किलोग्राम थे। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गिरावट के साथ सोने के रेट 1,830 डाॅलर प्रति औंस रह गए। वहीं चांदी के भाव 23.42 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के वैक्सीन की उम्मीद और बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में सत्ता हस्तांतरण के शुरू होने से सोने के भाव में मंदी आई।कोरोना वायरस की वैक्सीन से बाजार में जगी उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने के भाव में गिरावट आई क्योंकि कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीदें तेजी से बढ़ रही हैं। अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगने से निवेशक जोखिम भरे बाजार की ओर इनवेस्टमेंट कर रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh