अमेरिकी डाॅलर की मजबूती की वजह से सोने-चांदी के भाव में तेज गिरावट दर्ज की गई। वहीं रूस ने कोविड-19 वैक्सीन की घोषणा कर दी जिसकी वजह से भी सोने के भाव फिसल गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव 1,228 रुपये फिसल कर 52,946 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने में यह गिरावट डाॅलर में मजबूती की वजह से देखने में आ रही है। रूस द्वारा कोरोना वायरस के वैक्सीन की घोषणा से भी सराफा बाजार को धक्का लगा है।72 हजार के स्तर से नीचे आ गई चांदी की कीमत


एक दिन पहले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 54,174 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के भाव में भी बुधवार को 5,172 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके भाव अब 67,584 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 72,756 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खत्म हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 1,228 रुपये तक लुढ़क गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,930 डाॅलर प्रति औंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई। सोने के भाव 1,930 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 25.70 डाॅलर प्रति अौंस रहे। उन्होंने कहा कि बुधवार को शुरुआती कारोबारी में 1,900 डाॅलर प्रति औंस के भाव से नीचे जाने के बाद सोने के भाव में रिकवरी नजर आई। तपन का कहना था कि रूस द्वारा वैक्सीन की घोषणा करने के बाद से सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले साेने में बिकवाली हावी हो गई। डाॅलर में रिकवरी के कारण शुरुआत में सोने के भाव फिसल गए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh