अमेरिकी डाॅलर की मजबूती ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी पर रोक लगा दी। यूएस फेडरल कमेटी की बैठक में अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई गई जिससे दुनिया भर के निवेशकों में निराशा की लहर दौड़ गई और बाजार धड़ाधड़ गिरने लगे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने के भाव 1,492 रुपये फिसल कर 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, घरेलू सराफा बाजार में यह तेज गिरावट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में मुनाफावसूली की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को सोने के भाव 54,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। ग्लोबल स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से घरेलू सराफा मार्केट में चांदी की कीमत 1,476 रुपये लुढ़क कर 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,927 डाॅलर प्रति औंस
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव लुढ़क कर 1,927 डाॅलर प्रति औंस रहे जबकि चांदी के भाव थोड़े ऊंचे 26.71 डाॅलर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि यूएस फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में चर्चा के बाद डाॅलर में मजबूती आई जिससे सोने के भाव लगातार नीचे आते रहे। एफओएमसी बैठक में कमेटी के सदस्यों ने कोविड-19 से ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh