फेस्‍टिव सीजन में सोने की चमक फीकी पड़ती जा रही है। वैश्‍विक रुख के कमजोर होने से सोने की कीमतें घटती जा रही हैं।

विक्रेताओं की सुस्त मांग
ज्वैलरी विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सीजन में गिरावट जारी रही। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोने के भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 27,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

चांदी में आ रही तेजी

वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट मांग निकलने से चांदी 60 रुपये के सुधार के साथ 37,110 रुपये प्रति किलो हो गई। सूत्रों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में नरमी का असर स्थानहय बाजार में खासकर सोने की कीमतों पर दिखा। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले वैश्विक स्तर पर निवेशकों को लगता है वहां ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। जबकि विश्व बाजार का आर्थिक परिदृश्य धुंधला होता जा रहा है। आपको बता दें कि सिंगापुर में सोने का भाव 0.2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,162.25 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari