Gold Price Today: सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी के भाव भी प्रति किलो 1200 रुपए से भी अधिक नीचे आ गए।

नई दिल्‍ली (पीटीआई)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना व चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के अनुसार सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 121 रुपए लुढ़ककर 50,630 पर आ गए।

पिछले दिन के ट्रेड में सोना 50,751 रुपए पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 1277 रुपए की कमी आई और 60,098 रुपए पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी 61,375 रुपए पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में मामूली बढ़त देखने को मिली और कीमत 1878 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रही, जबकि चांदी की कीमत स्थिर 23.30 प्रति औंस रही।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार 'सोने की कीमत डॉलर में मजबूती के चलते दबाव में रही जिसके कारण सोने की मांग में कमी आई'।

Posted By: Inextlive Desk