मंगलवार को सोने और चांदी में तेज उछाल के बाद आज बुधवार को दोनों ही धातुओं के बाजार भाव में गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्‍ली में आज बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, कमजोर अंतर्राष्ट्रीय रुख के कारण बुधवार को सोने की कीमत 118 रुपये घटकर 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन में सोना खासी तेजी के साथ 49,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था इसी तरह आज के कारोबारी दिन में चांदी की कीमत 875 रुपये घटकर 63,410 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो मंगलवार को 64,285 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

गिरता डॉलर का रेट सोने के भाव को संभाल सकता है

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट्स (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 118 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में, आज सोना 1,860 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 24.22 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। पटेल के मुताबिक सोने की कीमतें मजबूत शेयर सेंसेक्‍स के दबाव में चल रही हैं, साथ ही COVID-19 वैक्सीन की मंजूरी और उसे लगाने की काम कई देशों में तेजी के साथ शुरु हो गया है। इसका भी असर सोने की कीमतों पर असर डाल रहा है। उन्‍होंने कहा, हालांकि कमजोर होता डॉलर सोने की कीमत को और गिरने से रोकने में मददगार हो सकता है।

Posted By: Chandramohan Mishra