कोरोना वायरस की दूसरी लहर के डर से सोने-चांदी के भाव नीचे हो गए हैं। निवेशकों में भय का माहौल है जिसकी वजह से उन्होंने मुनाफावसूली की।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव 380 रुपये लुढ़क कर 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस गिरावट की वजह वैश्चिक स्तर पर सोने की कीमतों में कमी को बताया है। एक दिन पहले राजधानी में सोने का कारोबार 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में भी 590 रुपये गिरावट आई। अब चांदी 48,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। एक दिन पहले इसका कारोबार 48,790 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।कोविड-19 की दूसरी लहर से बाजार में डर
वैश्विक स्तर पर कीमती धातु के भाव में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव 1,721 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 17.26 डाॅलर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने बताया कि सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट वैश्विक स्तर पर देखने को मिली। दुनिया भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के डर से वैश्विक स्तर पर कारोबार पर दबाव है। निवेशकों में भर का माहौल व्याप्त है। इससे कारोबार पर नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh