अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले मजबूत होते रुपये की वजह से सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ रही है। सोने के भाव 236 रुपये गिरकर 40432 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। चांदी के भाव में भी 336 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव 236 रुपये फिसलकर 40,432 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। वहीं चांदी के भाव भी 376 रुपये लुढ़ककर 47,635 रुपये प्रति किलो रह गए। पिछले कारोबार के दौरान सोने के भाव 40,668 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 48,011 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले मजबूत रुपये की वजह से हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 236 रुपये की गिरावट रही। इसकी एक अन्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली भी रही।अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 13 पैसे रुपया मजबूत
तपन पटेल ने कहा कि सोमवार को मुद्रा बाजार में रुपये का हाजिर कारोबार अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले डाॅलर 13 पैसे ऊंचे पर किया गया। ऐसे में रुपये की मजबूती का सराफा बाजार पर असर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का कारोबार गिरावट के साथ 1,550 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 17.97 डाॅलर प्रति औंस रहे। तपन ने कहा कि सोने के भाव में करेक्शन अमेरिका-ईरान भौगोलिक तनाव की वजह से रहा। ग्लोबल बाजार का ध्यान अब अमेरिका-चीन की फेज-1 डील पर है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh