लंबे समय से सोना खरीदने का मन बना रखा है लेकिन हमेशा इसके चढ़ते भाव के आगे मन को मारना पड़ता है। ऐसा है तो इस बार तैयार हो जाइए अपने मन की इस बरसों पुरानी इस इच्‍छा को पूरा करने के लिए। जानकारी है कि सोने की कीमत में आज लगातार चौथे दिन गिरावट बरकरार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना पांच साल के बेहद निचले स्तर पर आ गया है।


ग्राहकों में मची होड़ वहीं घरेलू बाजार में सोने की कीमत 25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे चली गईं हैं। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में यह चार साल की सबसे निचले स्तर की गिरावट है। एक अर्से से सोने की कीमतों में ऐसी गिरावट देखने को नहीं मिली थी। सोने के भाव में ऐसी गिरावट जानने के बाद अब ग्राहकों में होड़ मच गई है। ग्राहकों के बीच ये होड़ पसंद और इंवेस्टमेंट दोनों को लेकर है। ये हैं कीमतों में गिरावट के कारण


बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों में अचानक तेज गिरावट का कारण चीन के शंघाई गोल्ड एक्सचेंज की ओर से अचानक सोने में भारी बिकवाली, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना और डॉलर की मजबूती है। इस बारे में कुछ खास एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में इस तरह की गिरावट अभी आगे भी यथावत बनी रह सकती है। आगे 2 से 3 महीने में गिर सकते हैं भाव

अगले 2 से 3 महीने में सोने की कीमतों के बारे में चर्चा है कि इसके भाव लुढ़ककर 24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकते हैं। इसको लेकर कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में अगले महीने ब्याज दरों के बढ़ने की संभावनाएं हैं। इसके चलते सोने की कीमतों में गिरावट लगतार बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर, इंटरनेशनल जर्नल फॉर बुलियन इंडस्ट्री (बुलियन बुलेटिन) की ओर से ऐसा कहा गया है कि अगले 6 से 12 महीने के दौरान सोने की कीमतें 20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और भी के नीचे आ सकती हैं। कीमतों के और गिरने को लेकर ग्राहक रिस्क ले सकते हैं।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma