मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 95 रुपये की कमी देखी गई। वहीं चांदी की कीमत भी 128 रुपये गिरी...


नई दिल्ली (पीटीआई)। मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 95 रुपये नीचे गिर कर 38460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गोल्ड के दाम नीचे गिरने की वजह डिमांड में कमी और रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होना है। हालांकि सोमवार को सोने के दाम 38555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे।रुपया दिखा मजबूत, चांदी सस्ती


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो देश के हाजिर कारोबार में 24 कैरेट सोने के रेट मंगलवार को 95 रुपये नीचे रहे क्योंकि रुपया डाॅलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत दिखा। इसके अलावा सोने की डिमांड भी कम होना इसकी कीमत के लुढ़कने की बड़ी वजह माना जा रहा है। वहीं बात करें मंगलवार को चांदी के रेट की तो इसमें भी गिरावट दर्ज हुई है। चांदी 128 रुपये लुढ़क कर 44607 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। वहीं मालूम हो कि सोमवार को चांदी के दाम 44735 प्रति किलोग्राम रहे।ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम 1463 डाॅलर प्रति औंस

हालांकि ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत की बात करें, तो सोना 1463 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 16.62 डाॅलर प्रति औंस पर रहे। तपन के अनुसार अमेरिका चीन की ट्रेड डील हुई जिसके अंतर्गत 15 दिसंबर से अमेरिका अपने यहां आयात शुल्क बढ़ देगा। इसी ट्रेड डील की वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने की बिक्री पर असर देखने को मिला।Gold Rate Today: सोना सस्ता, चांदी की कीमत बढ़ी

Posted By: Vandana Sharma