मंगलवार को सोने के दाम 11 रुपये बढ़ कर 38771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं चांदी भी 75 रुपये महंगी हो गई...


कानपुर (पीटीआई)। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 11 रुपये उछल कर 38771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं सोमवार को सोने की कीमत 38760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। सोने के साथ-साथ आज चांदी के दाम भी बढ़े। मंगलवार को चांदी की कीमत 75 रुपये बढ़ कर 45610 रुपये प्रति किलोग्राम पर बहुंच गई। हालांकि सोमवार को 45535 रुपये प्रति किलोग्राम पर चांदी की बिक्री हुई थी।रुपया दिखा मजबूत, ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी का रहा ये हाल
वहीं घरेलू बाजार में हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 11 रुपये बढ़े हुए नजर आए। एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आज के ट्रेड में रुपया डाॅलर के मुकाबले मजबूत दिखा। फिलहाल रुपया डाॅलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत रहा। वहीं ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को सोने का दाम 1478.20 डाॅलर प्रति औंस और चांदी की कीमतें 17.02 डाॅलर प्रति औंस पर रही।Gold Rate Today: सोना हुआ महंगा, चांदी भी 234 रुपये ऊपर

Posted By: Vandana Sharma