गुरूवार को सोने के दाम 116 रुपये बढ़ कर 39630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे। वहीं चांदी ने भी अपनी चमक से आम आदमी को किया चकाचौंध...


नई दिल्ली (पीटीआई)। गुरूवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 116 रुपये बढ़ कर 39630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की मानें तो सोने के दाम बढ़ने की वजह ग्लोबल मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ने से हुई। वहीं बुधवार को सोना 39514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था। चांदी की कीमत में भी दर्ज हुआ भारी उछालहालांकि गुरूवार को चांदी के दाम की बात करें तो इसमें 454 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है। चांदी की कीमत 454 रुपये बढ़ कर 48060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम घरेलू मार्केट में 116 रुपये नजर आया। एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक सोने और चांदी के रेट बढ़ने की वजह ग्लोबल मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ना और शादी को बताया जा रहा है।


ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी के दाम बढ़े हुए दिखे

ग्लोबल मार्केट में भी घरेलू बाजार की तरह सोना चांदी की चमक ने लोगों को चकाचौंध कर दिया। दरअसल सोने का दाम 1504 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 17.94 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गई। तपन ने बताया, 'आर्थिक और राजनैतिक अस्थिरता की वजह से ग्लोबल मार्केट में निवेशक चिंता में हैं। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के बाद ग्लोबल मार्केट पर क्या असर होगा, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। हालांकि आशा है कि 2020 में निवेशकों को हाॅलीडेज के बाद मार्केट से प्राॅफिट हो सकता है।'Gold Rate Today: सोने के दाम बढ़े, चांदी भी 495 रुपये ऊपर

Posted By: Vandana Sharma