एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी में बुधवार को रुपये में मजबूती के कारण सोने की कीमतें 35 रुपये गिरकर 38503 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मंगलवार को यह 38538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। हालांकि, पिछले दिन के कारोबार में चांदी की कीमत 147 रुपये बढ़कर 45,345 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट का सोना रुपए में बढ़त के चलते 35 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। लगातार दूसरे दिन रुपए में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की मजबूती देखी गई।रुपया मजबूत  
बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसे बढ़कर 71.40 के स्तर पर खुला और घरेलू इक्विटी शेयरों में सकारात्मक शुरुआत और विदेशी मुद्रा प्रवाह ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। वैश्विक बाजार में, सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,459 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और अमरीकी डालर 17.02 प्रति औंस से कम थे। पटेल ने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों बुधवार को कमजोर हुई और पिछली बढ़त गंवा दी और 1,459 डॉलर प्रति औंस तक गिर गईं। कीमतों पर यूएस-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति की खबरों का भी असर रहा।Gold Rate on 26 November: रुपए में मजबूती से सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की

Posted By: Vandana Sharma