मांग में कमी के कारण सोना 3 रुपये और चांदी 91 रुपये सस्ता हो गया। सोने के भाव 38538 रुपये और चांदी के रेट 45293 रुपये प्रति किलो रह गए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर मांग की वजह से बृहस्पतिवार को 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 38,535 रुपये रह गए। एक दिन पहले प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 38,538 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं चांदी के भाव भी 91 रुपये लुढ़क कर 45,293 रुपये प्रति किलो पर आ गए। बुधवार को चांदी का कारोबाद 45,384 रुपये प्रति किलो भाव पर बंद हुए थे।शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे मजबूत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का कारोबार 3 रुपये नीचे भाव पर हुआ। त्योहारी सीजन की वजह से महंगे सोने के मांग में कमी देखने को मिल रही है। ग्लोबल सराफा बाजार में सोना-चांदी का कारोबार थोड़े ऊंचे भाव पर हुए। सोना प्रति औंस 1,457 अमेरिकी डाॅलर तो चांदी प्रति औंस 17 अमेरिकी डाॅलर पर कारोबार कर रहा था। वहीं बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डाॅलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 71.32 रुपये प्रति अमेरिकी डाॅलर रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh