Gold Rate Today : घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 131 रुपये की कमी नजर आई। वहीं चांदी की कीमत की बात की जाए तो उसमें 89 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि रुपया डाॅलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत दिखा...


नई दिल्ली (पीटीआई)। शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 131 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं चांदी की कीमत में 89 रुपये का उछाया आया है। सोने के दाम 131 रुपये खिसक कर 41,453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम का नीचे गिरने और चांदी के दाम के बढ़ने की वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होना माना जा रहा है। हालांकि बात करें सोने के बीते दिन की तो गुरुवार को ये 41,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था।रुपये में 12 पैसे की मजबूती


चांदी के दाम 89 रुपये बढ़ कर 47,554 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। जबकि गुरुवार के दिन चांदी 47,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिका था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की बात मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 131 रुपये की गिरावट रुपये के मजबूत होने की वजह से हुई है। बता दें गुरुवार को डाॅलर की तुलना में रुपया में 12 पैसे की मजबूती नजर आई।ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी दोनों महंगे

हालांकि शुक्रवार के शुरुआती ट्रेड के अनुसार रुपये में डाॅलर के मुकाबले 17 पैसे का उछाल देखा गया था। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी महंंगा नजर आया। जहां सोना 1,577 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं चांदी के रेट भी 17.86 डाॅलर प्रति औंस पर चढ़े दिखे। सोने के दाम 1,560 डाॅलर से 1,580 डाॅलर के बीच चढ़ते- उतरते दिखा। इसलिए इनवेस्टर्स थोड़े सतर्क नजर आए।

Posted By: Vandana Sharma