Gold Rate Today मिडिल ईस्ट में राजनैतिक अस्थिरता के कारण अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी आ गई है। इससे घरेलू बाजार में भी सोना-चांदी के भाव चढ़ गए हैं। वहीं अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिल रही है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today जियो पाॅलिटिक्स आशंकाओं के बीच बुधवार को सोने के भाव 485 रुपये उछल कर 41,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। इसी प्रकार 855 रुपये उछल कर चांदी के भाव भी 49,530 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। मंगलवार को चांदी 48,675 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी जबकि सोने का कारोबार 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।ग्लोबल ट्रेंड से बुलियन के भाव में उछाल


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड एडवाइजरी (पीसीजी) देवर्ष वकील के मुताबिक, मध्य-पूर्व में राजनैतिक अस्थिरता और अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी की वजह से सराफा में तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि ग्लाेबल लेवल पर सोने के भाव ऊंचे चल रहे हैं, साथ ही रुपये की कमजोरी से भी घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी की डिमांड में तेजी रही और कारोबार के दौरान भाव चढ़े रहे।

डाॅलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे कमजोर

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपये में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोरी देखने को मिली। 1 डाॅलर की कीमत 72.02 रुपये रही। जानकार बता रह हैं कि रुपये में यह कमजोरी मध्य-पूर्व में तनाव की वजह से देखने को मिल रही है। ध्यान रहे कि ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए हैं। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी रही और कारोबार के दौरान सोना 1,584 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 18.43 डाॅलर प्रति औंस रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh