अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से सोने के भाव में 63 रुपये की बढ़त देखने को मिली। वहीं ग्लोबल डिमांड में तेजी का फायदा चांदी को नहीं मिला और उसके भाव प्रति किलो 95 रुपये लुढ़क गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। रुपये में कमजोरी के कारण राजधानी में बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान सोने के भाव 63 रुपये चढ़कर 40,723 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में बढ़ोतरी की एक अन्य वजह ग्लोबल डिमांड में बढ़ोतरी भी रही। एक दिन पहले बुधवार को सोने के भाव 40,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।चांदी के में रही 95 रुपये की गिरावटएचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि सोने के भाव में रिकवरी अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और ग्लोबल डिमांड बढ़ने की वजह से देखने को मिली है। हालांकि इसका फायदा चांदी को नहीं मिला और उसके भाव 95 रुपये लुढ़ककर 47,082 प्रति किलो पर आ गए। एक दिन पहले बुधवार को कारोबार के दौरान चांदी के भाव 47,177 रुपये प्रति किलो थे।


काेरोना को लेकर निवेशकों में चिंता

तपन ने कहा कि शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर रहा। अंतरराट्रीय बाजार में सोने का कारोबार 1,556 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 17.67 डाॅलर प्रति औंस रहा। उनका कहना था कि निवेशकों में चीन में फैल रहे कोरोना वायरस काे लेकर चिंता देखने को मिली। अमेरिका-चीन ट्रेड डील के मद्देनजर सोने का कारोबार ऊंचे भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh