Gold Rate Today : शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 32 रुपये बढ़े हुए दिखे। इसी के साथ सोना 40590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी के दाम में भी 116 रुपये का उछाल दर्ज हुआ। दोनों मेटल के दाम बढ़ने की वजह और बढ़ी हुई कीमत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...


नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today : शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 32 रुपये बढ़ कर 40,590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हई। सोने के रेट शुक्रवार को बढ़ने की वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले कमजोर होना बताया गया है। वहीं बीते दिन यानी की गुरुवार को सोना 40,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था। चांदी की बात करें तो शुक्रवार को घरेलू बाजार में उसके दाम में भी उछाल देखा गया। चांदी के दाम 116 रुपये बढ़ कर 47,756 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। हालांकि गुरुवार को घरेलू बाजार में चांदी की बिक्री 47,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुई। सोने के दाम बढ़ने की रही ये वजहें


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 32 रुपये बढ़े नजर आए। इसकी वजह उन्होंने रुपये के कमजोर होने और ग्लोबल मार्केट में सोने की डिमांड अधिक होने को बताया। बता दें कि आज यानी की शुक्रवार को रुपया डाॅलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर दर्ज हुआ। ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी का रहा ये हाल

शुक्रवार को ट्रेड के शुरुआती दौर में रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ डाॅलर के मुकाबले कमजोर रहा और 71.00 पर दर्ज हुआ। वहीं ग्लोबल मार्केट में भी सोने- चांदी के दाम बढ़े हुए नजर आए। जहां सोने के रेट एक ओर सोने के दाम 1,555 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गए वहीं चांदी की कीमत भी 18.02 डाॅलर प्रति औंस तक उछल गई। Gold Rate Today : सोने के दाम 43 रुपये बढ़े, चांदी भी 209 रुपये महंगी

Posted By: Vandana Sharma