राजस्थान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर वैज्ञानिकों को जमीन के नीचे दबे 11.48 करोड़ टन सोने के भंडार का पता लगा है। ऐसे में आइए जानें राजस्‍थान में क‍िस जगह पर म‍िला है ये सोने का भंडार और देश में और क‍िन जगहों पाया जाता है सोना...


सोने के बड़े भंडारों का पता लगाभारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक एन कुटुम्बा का कहना है कि जमीन के नीचे दबे 11.48 करोड़ टन सोने के भंडार का पता लगा है। इनमें से उदयपुर और बांसवाड़ा जिले के भूकिया डगोचा में सोने के बड़े भंडारों का पता लगा है। यह भंडार जमीन के स्तर से 300 मीटर नीचे है। सर्वे रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि यहां करीब 200 टन सोने का भंडार है, जिसकी कीमत तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा राजपुरा दरीबा खनिज पट्टी में 35.66 करोड़ टन सीसा और जस्ता के संसाधनों का भी पता लगा है। आंध्रप्रदेश
भारत में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक आंध्र प्रदेश है। अनंतपुर जिले में Ramagiri आंध्र प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण सोने की खदान है। जलोढ़ सोने और placer के भण्डार छोटी मात्रा में व्यापक रूप से नदियों के पास एक बड़ी संख्या में फैले हुए हैं। इस राज्य में चित्तूर जिले और Jonnagiri Kumool जिले में Bisanattam और Palachchur में जैसे इलाकों में भी स्वर्ण भंडार हैं।केरल


इसके अलावा केरल भी सोने की धातु के लिए एक प्रसिद्ध जगह है। यहां Punna Puzha और Chabiyar Puzha नदी के पास के इलाकों मे कुछ मात्रा मे सोना पाया जाता है। जलोढ़ सोना Ambankadava Puzha, Chabiyar Puzha में और Mannarkkat के पास की नदियों में पाया जाता है।इसलिए रेलवे करेगा 13500 कर्मचारियों की छुट्टी, इनमें से कहीं आप भी तो नहीं

Posted By: Shweta Mishra