Today gold price चीन में फैले कोरोना वायरस के डर से स्टाॅक मार्केट से निकल कर निवेशक सराफा बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को सोने के भाव 266 रुपये उछल कर 41484 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए।

नई दिल्ली (पीटीआई) Today gold price ग्लोबल रुख के कारण बृहस्पतिवार को सोने के भाव 266 रुपये उछलकर 41,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में बढ़ोतरी की एक वजह डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी भी रही। राजधानी के बाजार में बुधवार को सोने के भाव 41,218 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि हाजिर बाजार में ग्लोबल बाजार के रुख और रुपये की कमजोरी के कारण 24 कैरेट सोने के भाव में 266 रुपये का उछाल देखने को मिला। तपन ने कहा कि हाजिर बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की कमजोरी रही।

रुपये में 10 पैसे की कमजोरी

बृहस्पतिवार को कारोबार के दाैरान रुपया 9 पैसे लुढ़ककर 71.42 रुपये प्रति डाॅलर खुला। हालांकि इस दौरान चांदी के भाव 55 रुपये लुढ़क कर 46,630 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। एक दिन पहले बुधवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 46,685 रुपये रही थी। अंतरराष्ट्रीय साराफा बाजार में दोनों धातुओं में उछाल देखने को मिला। सोने का कारोबार 1,574 डाॅलर प्रति औंस और चांदी का 17.64 डाॅलर प्रति औंस पर हुआ। तपन का कहना था कि शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का डर मंडरा रहा है। एशियाई बाजार में निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है। यही वजह है कि निवेशक शेयर बाजार से सराफा बाजार की ओर रुख कर रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh