ग्लोबल मार्केट में तेजी की वजह से घरेलू सराफा बाजार में भी सोना-चांदी एक दिन की गिरावट के बाद ही महंगे हो गए। सोना 45 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी के भाव में 407 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 45 रुपये उछल कर 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव में सुधार की वजह से घरेलू सराफा बाजार में यह तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 48,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,812 डाॅलर प्रति औंसचांदी के रेट भी 407 रुपये की तेजी के साथ 59,380 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 58,973 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट बढ़ कर 1,812 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए जबकि चांदी के भाव 23.34 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे।जो बाइडन से अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज की उम्मीद
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि सुबह सोने के भाव में गिरावट देखी गई थी। निवेशकों में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर भरोसा कायम हुआ और वे अपने निवेश को जोखिम भरे बाजार की ओर ले गए। बाजार को उम्मीद है कि जो बाइडन राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं। इधर बाइडन व्हाइट हाउस में जाने की तैयारी में लग गए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh