अंतरराष्ट्रीय बाजार मेें सोने-चांदी का कारोबार ठंडा रहने के बावजूद घरेलू सराफा बाजार में सोना-चांदी महंगा हो गया। सोने के भाव में जहां 700 से ज्यादा रुपये का उछाल देखा गया वहीं चांदी में भी 300 से ज्यादा की बढ़ोतरी रही।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 710 रुपये उछल कर 53,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, एक दिन पहले मंगलवार को सोने का कारोबार 53,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह दिल्ली के सराफा बाजार मेें चांदी के भाव 313 रुपये चढ़कर 65,540 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एक दिन पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 65,227 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,958.30 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव 1,958.30 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे जबकि चांदी कीमतें फिसल कर 24.27 डाॅलर प्रति औंस रह गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि निवेशक अभी फेडरल रिजर्व की नीतियों की ओर देख रहे हैं। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने-चांदी का कारोबार ठंडा चल रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh