सोने के भाव उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार गिरावट दरअसल इसके भाव में करेक्शन को बता रहा है। हालांकि सोने के भाव घरेलू बाजार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं चांदी के भाव घरेलू बाजार में फिसल गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव शुक्रवार को बढ़कर 49,959 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान सोने के भाव 49,951 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के भाव 352 रुपये फिसल कर 52,364 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए।सोने के भाव में करेक्शनएक दिन पहले बृहस्पतिवार को कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के भाव 52,716 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव टूट कर 1,800 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 18.60 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर पर हैं। मौजूदा गिरावट इसमें करेक्शन है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh