दीपावली और धनतेरस की खरीद से घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव चढ़ गए। नोवल कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से दुनिया भर के निवेशकों में अर्थव्यवस्था को लेकर खौफ है। यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में भी सोने के भाव में तेजी बनी हुई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने के भाव 241 रुपये उछल कर 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, धनतेरस और दिवाली के पावन मौके पर खरीदारी से घरेलू सराफा बाजार में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 50,184 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।ग्लोबल मार्केट में सोना 1,880 डाॅलर प्रति औंस


त्यौहारी खरीद की वजह से चांदी भी 161 रुपये चढ़ कर 62,542 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के रेट 62,381 रुपये प्रति किलोग्राम पर थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी में खरीद से ग्लोबल स्तर पर भाव में तेजी आई। ग्लोबल मार्केट में तेजी के साथ सोने के भाव 1,880 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए जबकि चांदी के रेट 24.32 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे।कोरोना वायरस के डर से सुरक्षित सोने में निवेश

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर कोविड-19 के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी की वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित होने का डर है। हालांकि वैक्सीन से निवेशकों में उम्मीद भी जगी है। ऐसे मिलेजुले माहौल की वजह से ही सोने के भाव स्थिर या मामूली रूप से बढ़े हुए हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से बाजार में महामारी का खौफ है। इससे इनवेस्टर सुरक्षित माने वाले पारंपरिक सोने में निवेश कर रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh