सोना 514 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1046 रुपये प्रति किलाेग्राम तक महंगी हो गई। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से सराफा बाजार में तेजी आई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव 514 रुपये उछल कर 48,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, घरेलू सराफा बाजार में यह तेजी मजबूत ग्लोबल रुख और अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 48,333 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।63,612 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचे चांदी के भाव


चांदी के रेट 1,046 रुपये चढ़ कर 63,612 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 62,566 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 514 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गए। सोने में यह तेजी मजबूत ग्लोबल रुख और रुपये में कमजोरी की वजह से आई। मंगलवार को अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर हो गया। एक डाॅलर की कीमत 73.63 रुपये रही।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,845 डाॅलर प्रति औंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव उछल कर 1,845 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। जबकि चांदी के रेट 23.16 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि डाॅलर के कमजोर होने का असर रहा। राहत पैकेज की घोषणा को लेकर अब भी अमेरिका में अनिश्चितता बनी हुई है। यही वजह है कि सोने के भाव में तेजी देखने को मिली रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh