अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी से घरेलू सराफा बाजार में भी बढ़ोतरी रही। अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपये की कमजोरी की वजह से भी सोने के भाव को सहारा मिला।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 663 रुपये उछल कर 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिकी डाॅलर की मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 50,704 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।61,919 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चांदी के रेट


चांदी के रेट भी 1,321 रुपये तेजी के साथ 61,919 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एक दिन पहले सोमवार को चांदी के रेट 60,598 रुपये प्रति किलोग्राम थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 663 रुपये की तेजी दर्ज की गई। रुपये में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में उछाल इसकी वजह रही।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,882 डाॅलर प्रति औंस

अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 7 पैसे कमजोर रहा। मंगलवार को एक डाॅलर की कीमत 73.86 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल के बाद सोने के रेट 1,882 डाॅलर प्रति औंस रहे जबकि चांदी के रेट 23.56 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थित रहे। पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट के पहले सोने के भाव में तेजी रही।ग्लोबल शेयर बाजार की तेजी पर सोने की वजह से रोकमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट के पहले डाॅलर शुरुआती कारोबार में कमजोर रहा जिसकी वजह से सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। कोरोना वायरस के चलते राहत पैकेज की संभावना को देखते हुए शेयर बाजारों में सुधार आया लेकिन सोने में तेजी की वजह से बाजार की तेजी नियंत्रित रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh