अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के रेट को लेकर सकारात्मक रुख रहा। यही वजह रही कि घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी के रेट में तेजी आई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के रेट बृहस्पतिवार को 82 रुपये उछल कर 51,153 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट के सकारात्मक रुख की वजह से सोने के भाव में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 51,071 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।62,159 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंची चांदीचांदी के भाव में भी 1,074 रुपये का उछाल दर्ज किया गया और इसके भाव 62,159 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के रेट 61,085 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 82 रुपये की तेजी आई।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,891 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के रेट लाभ के साथ 1,891 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर चांद के रेट बढ़ कर 24 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गई। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की आशंका और राहत पैकेज को लेकर असमंजस की वजह से डाॅलर में उतार-चढ़ाव जारी है जिससे सोने के रेट में तेजी आ रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh