शादियों का सीजन नजदीक आते ही सुनारों के यहां लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है. ज्यादातर लोग सीजन में समय पर ऑर्डर लेने के लिए एडवांस बुकिंग कराते थे. लेकिन इस साल यह मानसिकता बदलती दिखाई दे रही है. दरअसल इसके पीछे असली वजह है इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की लगातार गिरती कीमत. डॉलर के मुकाबले रुपए के रिकॉर्ड लो स्तर पर जाने से सोने-चांदी के भाव गिर रहे हैं. लोगों को यह डर है कि अगर सोने-चांदी के दाम अभी और गिर गए तो उन्हें एडवांस बुकिंग महंगी पड़ जाएगी.

चार दिन में बड़ा उतार-चढ़ाव
सोने के भाव बीते चार दिनों में गिरते-चढ़ते रहे। वेडनसडे को सोने के रेट 35,074 रुपये प्रति दस ग्राम थे। वहीं, सैटरडे को सोना 31,300 रुपये पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह चांदी भी वेडनसडे को 59,942 रुपये प्रति किलो थी जो सैटरडे को 53,303 रुपये पर जाकर बंद हुई।
काश थोड़ा सस्ता और हो जाए
सोना खरीदने के शौकीन आगराइट्स सोना-चांदी के रेट्स को थोड़ा और गिरने के इंतजार कर रहे हैं। इसी के चलते वे सोना खरीदने से परहेज कर रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर अभी बड़े हुए भाव में सोना खरीद लिया तो कहीं नुकसान न हो जाए। वहीं चांदी भी तेजी से गिरी है। इससे लोगों को उम्मीद है कि अभी दाम और गिरेंगे।
हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ज्वैलर
डेली सोने-चांदी के गिरते दामों से मार्केट में मंदी आ गई है। ज्वैलर्स हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। साथ ही शादियों का सीजन पास होने और मार्केट खाली होने से ज्वैलर्स को टेंशन है। उनका कहना है कि अगले 15-20 दिन में मार्केट की कंडीशन में सुधार होगा।

-धन कुमार जैन, महामंत्री, आगरा सर्राफा कमेटी

सर्राफा कमेटी ने एडवांस बुकिंग बंद नहीं की है। फिर भी लोग बुकिंग कराने नहीं आ रहे हैं। शादियों का सीजन आने वाला है। मार्केट डाउन होने से टेंशन हो रही है।

Posted By: Inextlive