घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव में जहां 348 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई वहीं चांदी के रेट में 936 रुपये प्रति किलो का उछाल देखा गया। सराफा बाजार में तेजी की वजह मजबूत ग्लोबल रुख का माना जा रहा है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 348 रुपये उछल कर 47,547 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 47,199 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,853 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी के रेट 936 रुपये की तेजी के साथ 71,310 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 70,374 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ 1,853 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी का सौदा 27.70 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया।


बाॅन्ड यिल्ड में कमजोरी की वजह से सोने में आई तेजी

पटेल ने कहा, 'यूएस बाॅन्ड यिल्ड में गिरावट से सोने के भाव में तेजी देखी गई।' मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा, 'यूएस बाॅन्ड यिल्ड में गिरावट तथा कमजोर डाॅलर की वजह से सोने के भाव में लगातार तेजी आ रही है। सोने के भाव तकरीबन तीन महीने में सबसे ज्यादा है। कमजोर यूएस आर्थिक आंकड़ाें से भी सराफा को सपोर्ट मिला।

Posted By: Satyendra Kumar Singh