Gold Silver Price Today: विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1891 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.61 डॉलर प्रति औंस रही।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 310 रुपये गिरकर 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में पीली धातु 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी फिसली

90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना 310 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी बाजारों में भाव

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,891 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.61 डॉलर प्रति औंस रही। गांधी ने कहा कि अगली बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की आशंका के कारण अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में अमेरिकी महंगाई के बाद उच्च कारोबार हुआ।

Posted By: Inextlive Desk