Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1955 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। विदेशों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी हुई तेज

हालांकि चांदी 150 रुपये उछलकर 72,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।

विदेशी बाजार में कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,955 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Posted By: Inextlive Desk