Gold Silver Price Today: विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1987 डॉलर प्रति औंस और 23.17 डॉलर प्रति औंस हो गए। शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतें स्थिर रहीं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। इंटरनेशनल लेवल पर कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में पीली धातु 59,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी में इतना इजाफा

चांदी भी 520 रुपये उछलकर 70,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटी सौमिल गांधी के मुताअिक, दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी बाजार में भाव

विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1,987 डॉलर प्रति औंस और 23.17 डॉलर प्रति औंस हो गए। शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतें स्थिर रहीं।

Posted By: Inextlive Desk