Gold Silver Price Today: विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1962 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी की कीमत 23.14 डॉलर प्रति औंस थी।

दिल्‍ली (पीटीआई)। वीक ग्‍लोबल ट्रेंड के बीच बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 110 रुपये गिरकर 58,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में पीली धातु 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी 350 रुपये की तेजी के साथ 70,100 रुपये प्रति किलो हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने का स्‍पॉट प्राइस 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 58,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी बाजार में कीमत

विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,962 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी की कीमत 23.14 डॉलर प्रति औंस थी।
गांधी ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,962 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

Posted By: Inextlive Desk