Gold Silver Price Today: विदेशी बाजारों में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1875 डॉलर प्रति औंस और 20.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: मजबूत ग्‍लोबल रुख के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 970 रुपये का उछाल आया। इस तेजी के साथ 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में पीली धातु 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी में 1600 रुपए का उछाल

चांदी भी 1,600 रुपए की तेजी के साथ 63,820 रुपए प्रति किग्रा हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में सोने के स्‍पॉट प्राइज 970 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 56,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1,875 डॉलर प्रति औंस और 20.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

सोने की कीमतें हाइएस्‍ट लेवल पर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्‍यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि पॉजिटिव अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बीच सोने की कीमतें पांच सप्ताह से अधिक समय में अपने हाइएस्‍ट लेवल पर पहुंच गईं, डॉलर में गिरावट और 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद से सबसे बड़े अमेरिकी बैंक की फेल होने से इंवेस्‍टर्स को सेफ एसेट की तरफ जाना पसंद कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive Desk