देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव शुक्रवार को उछल कर 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने में यह लगातार 16वें दिन बढ़ोतरी है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 57,002 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए थे। शुक्रवार को भाव 6 रुपये चढ़कर 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। चांदी भी उछल कर 77,840 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकाॅर्ड कीमत पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 77,264 रुपये प्रति किलोग्राम थे जिसमें शुक्रवार को 576 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दोनों कीमती धातुओं के भाव इस समय रिकाॅर्ड स्तर पर हैं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सराफा के भाव गिरे
राजधानी दिल्ली मं 24 कैरेट सोने के भाव 6 रुपये उछल कर अब तक सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गए हैं। सोने में यह लगातार 16वें दिन बढ़ोतरी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट रही। सोने के भाव 2,061 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 28.36 डाॅलर प्रति औंस रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि यह लगातार दूूसरा दिन है जब दोनों कीमती धातुओं ने रिकाॅर्ड ऊंचाई को छुआ है। इनमें उछाल की अभी और गुंजाइश बाकी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh