खुशखबरी अगर लंबे समय से सोच रहे हैं सोने चांदी के आभूषण लेने के बारे में तो हो जाइये तैयार. सोने और चांदी ने गिरा दिए हैं अपने भाव. दरअसल विदेशों में बेहद कमजोर रुख के चलते फुटकर व आभूषण निर्माताओं की मांग अचानक से काफी कमजोर पड़ गई है. इससे समीक्षाधीन सप्ताह के अंतराल में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है.

क्या है जानकारी
बताते चलें कि औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग कम किए जाने से चांदी के भाव में भी गिरावट आ गई है. इसका एक कारण यह भी है कि महावीर जयंती के मौके पर दो अप्रैल को बाजार बंद ही रहा. बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी की आशंका व आभूषण निर्मातओं में फुटकर कारोबारियों की मांग के कमजोर होने से वैश्विक बाजार में सोने का भाव नौ हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया. न्यूयॉर्क के बाजार में घरेलू बाजार के रुख को तय करने में सोने का भाव घटकर 1200.90 डॉलर और चांदी के भाव घटकर 16.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
गिन्नी के भाव
गिन्नी के भाव की बात करें तो सीमित कारोबार के दौरान इसके भाव पूर्वस्तर 23,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे. खरीदारी व बिकवाली के बीच चांदी तैयार का भाव 950 रुपये की गिरावट संग 37,600 रुपये व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 970 रुपये टूटकर 37,350 रुपए किलो पर बंद हुए. चांदी के सिक्कों की बात करें तो इसका भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 56,000:57,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए.
दिल्ली में सोना
बात करें दिल्ली में सोने के भाव की तो यहां सोने के भाव 99.9 व 99.5 शुद्धता की कीमत पर क्रमश: 26,575 रुपये और 26,425 रुपये प्रति ग्राम तक कमजोर हुए. वो बात और है कि सप्ताह के आखिरी सत्रों में आभूषण निर्माताओं के लिवाली समर्थन मिलने से सोने के भाव में कुछ सुधार हुआ. आखिर में क्रमश: 90 रुपये और 40 रुपये की साधारण गिरावट के साथ क्रमश: 27,010 और 26,860 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हो गए हैं.

Hindi News from Business News Desk    

 

Posted By: Ruchi D Sharma