इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में तेजी की वजह से घरेलू सराफा बाजार भी प्रभावित हुआ। दिल्ली में सोने के रेट 17 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट में 28 रुपये का मामूली उछाल देखने को मिला।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने के भाव 17 रुपये तेजी के साथ 48,257 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 48,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के भाव 28 रुपये चढ़ कर 59,513 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डाॅलर प्रति औंस


एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 59,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के रेट में 17 रुपये की मामूली बढ़ोतरी आई। सोने के में यह तेजी अमेरिकी डाॅॅलर के मुकाबले रुपये में तेजी पर ब्रेक की वजह से आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ सोने के भाव 1,815 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर जा पहंचे।वक्सीन के सकारात्मक ट्रायल नतीजों से सोना मंदा

जबकि चांदी के रेट 23.42 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने हुए हैं। पटेल ने कहा कि छुट्टियों वाले सप्ताह में सोने के भाव में थोड़ा सुधार देखा गया। इसकी वजह कोविड-19 वक्सीन के सकारात्मक ट्रायल नतीजों और राहत पैकेज की उम्मीद से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले सोने से पैसे निकाल कर जोखिम भरे बाजार में इनवेस्ट किए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh