नकारात्मक अंतरराष्ट्रीय रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में सोना-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना जहां 672 रुपये फिसल गया वहीं चांदी में 5781 रुपये की बड़ी गिरावट आई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 672 रुपये फिसल कर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में मंदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट की वजह से आई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे। चांदी के भाव में बड़ी गिरावट रही।कमजोर रुपये के बावजूद नहीं बाजा रमें बढ़े सोने के रेट


इसके भाव 5,781 रुपये लुढ़क कर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के रेट 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 672 रुपये तक लुढ़क गए। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बावजूद घरेलू सराफा बाजार में तेजी नहीं आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में बिकवाली की वजह से घरेलू बाजार बुरी तरह प्रभावित रहा।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,900 डाॅलर प्रति औंस

अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे कमजोर रहा। मंगलवार को एक डाॅलर की कीमत 73.58 रुपये रही। रुपये में कमजोरी शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,900 डाॅलर प्रति औंस रह गए। वहीं चांदी के भाव 26.12 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। पटेल ने कहा कि मजबूत होते डाॅलर की वजह से सेाने के भाव में यूरोप में वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए निवेशकों ने डाॅलर को सुरक्षित मानकर इनवेस्टमेंट स्विच करना शुरू कर दिया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh