सराफा बाजार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुनाफावसूली के कारण सोने-चांदी के भाव में करेक्शन देखने को मिला। सोना 187 रुपये सस्ता जबकि चांदी के भाव तकरीबन दो हजार रुपये नीचे चले गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज किया गया। सोने के भाव 187 रुपये फिसलकर 52,846 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से नकारात्मक रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में यह गिरावट देखने को आई। एक दिन पहले सोमवार को कारोबारी सत्र में सोने के भाव 53,033 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।घरेलू सराफा बाजार में चांदी के भाव 1,933 रुपये लुढ़के


इसी तरह चांदी कीमतें भी 1,933 रुपये फिसल कर 64,297 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। सोमवार को एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 66,230 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 187 रुपये का करेक्शन देखने को मिला।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,923 डाॅलर प्रति औंस

सोने के भाव में यह सुधार अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में गिरावट की वजह से देखने को मिली। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव 1,923 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के रेट 23.60 डाॅलर प्रति औंस रहे। पटेल ने कहा कि डाॅलर की रिकवरी होने की वजह से निवेशकों ने सोने से मुनाफावसूली कर ली, जिसकी वजह से भाव में गिरावट दिख रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh