कोविड-19 वैक्सीन की सफलता की खबर से सोना 248 रुपये और चांदी के रेट 853 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गए। कारोबारी मानते हैं कि आने वाले समय में सोने के भाव में और गिरावट आ सकती है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव बृहस्पतिवार को 248 रुपये फिसल कर 49,714 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, नई वैक्सीन के विकास की खबर से निवेशक सोने से जोखिम भरे निवेश की ओर स्विच कर गए, जिसकी वजह से सराफा के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।61,184 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए सोने के भावपिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए थे। चांदी के रेट भी 853 लुढ़क कर 61,184 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। एक दिन पहले चांदी के भाव 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 248 रुपये फिसल कर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गए।


इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,861 डाॅलर प्रति औंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में बिकवाली की वजह से भाव नीचे आ गए। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव फिसल कर 1,861 डाॅलर प्रति औंस रह गए वहीं चांदी के रेट भी लुढ़क कर 24.02 डाॅलर प्रति औंस के स्तर तक आ गए। पटेल ने कहा कि नई वैक्सीन के विकसित होने की खबर से निवेशक और कारोबारी अपनी पूंजी जोखिम भरे असेट की ओर स्विच कर गए।वैक्सीन की नतीजों से गिर सकते हैं सोने के रेटउन्होंने कहा कि वैक्सीन की उम्मीद में सोने के भाव में आगे भी कमी आ सकती है। बुधवार को ग्लोबल दवा कंपनियां फाइजर और बाॅयोनटेक ने कहा था कि फेज-3 के ट्रायल नतीजों के मुताबिक, कोविड-19 वैक्सीन 95 प्रतिशत तक कारगर पाई गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh