गोल्ड में इनवेस्टमेंट का सुनहरा मौका है। सोना 430 रुपये सस्ता हो गया है। घरेलू आैर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की मांग में कमी आर्इ है।


सोना प्रति 10 ग्राम 32,020 रुपयेनई दिल्ली (पीटीआई)। सराफा कारोबारियों के अनुसार, सोने की अतंरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर डिमांड रही। घरेलू स्तर पर आभूषण निर्माताओं की तरफ से भी मांग में कमी रही। यही वजह है कि 430 रुपये लुढ़ककर सोने के भाव 32,020 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट 1,300 डाॅलर प्रति औंस की नीचे आ गए। न्यूयाॅर्क में सोने की कीमतें 1,290.30 डाॅलर प्रति औंस पर आ गए, जो एक साल में सबसे कम है। मजबूत डाॅलर की वजह से सोने में यह गिरावट दर्ज की गई है। देश की राजधानी नई दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्घ सोने के भाव 31,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। हालांकि एक दिन पहले के कारोबार में सोने के भाव 165 रुपये चढ़कर बंद हुए थे। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,800 रुपये रहे।चांदी भी लुढ़की, 250 रुपये कम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 1.52 प्रतिशत लुढ़ककर 16.24 डाॅलर प्रति औंस आ गए। सोने में गिरावट के बाद चांदी भी 250 रुपये लुढ़ककर 40,650 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गए। औद्योगिक मांग में कमी आने और सिक्का निर्माताओं द्वारा खरीद में कमी से चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। साप्ताहिक आपूर्ति पर आधारित चांदी के भाव 190 रुपये फिसलकर 39,850 रुपये प्रति किलो पर आ गए। वहीं प्रति 100 चांदी के सिक्कों की खरीद 75.000 रुपये और बिक्री 76,000 रुपये पर हुई।लाइट वेट गोल्ड ज्वेलरी की डिमांडदिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शौचालय में मिली सोने की 9 ईंटे, कीमत 3 करोड़ रुपये

Posted By: Satyendra Kumar Singh